आ, के मेरी जान को करार नहीं है,
ताक़त -ए-बेदाद-इंतज़ार नहीं है.
देतें है जन्नत हयात-ए-दहर के बदले,
नश्शा ब अंदाज़-ए-खुमार नहीं है.
गिरिया निकाले तेरी बज़म से मुझको,
हाय ! के रोने पे इख्तियार नहीं है.
हमसे आबस है गुमान-ए-रंजिस-ए-खातिर,
ख़ाक में उश्शार की गुब्बार नहीं है.
तुने कसम मयकशी की खायी है 'सत्या'
तेरी कसम का कुछ एतबार नहीं है...
No comments:
Post a Comment